Take a photo of a barcode or cover
A review by ayushslitworld
Love Letter । लव लेटर by Unknown
3.0
लव लेटर रोहित कुमार के द्वारा रचित कविताओं, ग़ज़लों, कवित्त, मुक्तक और दोहे का एक छोटा और अत्यंत खूबसूरत संग्रह है। रोहित ने प्रेम, नफ़रत, दोस्ती और ख़ासतौर पे सामाजिक मुद्दों को अपने कविता और ग़ज़लों से दर्शाने की क़ोशिश की है।
इस कविता संग्रह को पढ़ने में मुझे बहुत आनंद आया, मैं रोहित की हर बातों से नहीं लेकिन उनकी ज्यादातर बातों से इत्तेफाक रखता हूँ। मैं चाहता हूँ की आप रोहित को सुने और उससे ज़रूरी आप उन्हें पढ़े और समझने की कोशिश करे ।
इस कविता संग्रह को पढ़ने में मुझे बहुत आनंद आया, मैं रोहित की हर बातों से नहीं लेकिन उनकी ज्यादातर बातों से इत्तेफाक रखता हूँ। मैं चाहता हूँ की आप रोहित को सुने और उससे ज़रूरी आप उन्हें पढ़े और समझने की कोशिश करे ।